Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / कलियर स्थित हज हाउस में एडिशनल एसपी ने ली सेक्टर प्रभारियों और एसपीओ की बैठक

कलियर स्थित हज हाउस में एडिशनल एसपी ने ली सेक्टर प्रभारियों और एसपीओ की बैठक

कलियर।  ( बबलू सैनी ) कलियर हज हाउस में एडिशनल एसपी उत्तम सिंह नेंगी ने कांवड़ मेले से संबंधित सेक्टर प्रभारियों और एसपीओ के साथ बैठक की। जिसमें सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ओर कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सहयोग की मांगा।
रविवार को हज हाउस पिरान कलियर में कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने एसपीओ के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश। इस दौरान एडिशनल एसपी उत्तम सिंह नेगी ने कहा कि इस वर्ष कांवड़ मेले में पिछले वर्षों के मुकाबले अधिक संख्या में कांवड़ियों के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि गंगनहर के घाटों पर कांवड़ियों को रुकने नहीं दिया जाए। कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराना प्रशासन, पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था को कैसे बेहतर किया जा सकता है, इसके लिए बैठक में उपस्थिति लोगो से सुझाव मांगे। जिस पर स्थानीय लोगों ने रुड़की सोलानी नदी से कलियर तक एबुलेंस चलाने और कांवड़ पटरी चौक पर क्रॉसिंग कराने के लिए रस्सों लगाने की मांग की । जिससे कांवड़िये और स्थानीय लोग आसानी से रास्ता पार कर सके। उन्होंने स्थानीय लोगो को आवश्यक होने पर चार पहिया वाहन चलाने के निर्देश है। इस दौरान इंस्पेक्टर परवेज अली, थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, सेक्टर प्रभारी मनव्वर हुसैन, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, धनोरी चौकी प्रभारी नरेश गंगवार, एसआई देवेंद्र सिंह चौहान, एसपीओ शाह सुहैल मियां, राजेंद्र शर्मा, अंकित सैनी, नाजिम त्यागी, हाजी सलीम, इस्तकार अली, मुस्तफा त्यागी, अकरम साबरी, दानिश, आसिफ, इकबाल, श्रवण, गुड्डू, सादा, लोकेंद्र चौधरी, छोटा, सतपाल सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share