Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / टोडा अहतमाल गांव से सीसीटीवी कैमरे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

टोडा अहतमाल गांव से सीसीटीवी कैमरे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) विगत 29 अगस्त को अब्दुल वाजिद पुत्र हनीफ प्रबंधक रहमानी मस्जिद निवासी टोडा अहतमाल रुड़की ने तहरीर दी की 29 अगस्त को तोडा अहतमाल में परवेज पुत्र निसार निवासी टोडा अहतमाल द्वारा रहमानिया मस्जिद के सीसीटीवी कैमरे चोरी किए गए थे, जिसको गांव वालों की मदद से चोरी किए गए कैमरों के साथ पकड़ लिया गया। अब्दुल वाजिद की तहरीर पर थाना कोतवाली रुड़की पर धारा 379/411 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मय बरामदा सीसीटीवी कैमरा को कब्जे में लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई करूण रोंकली, सिपाही सुरेन्द्र व अनंतराम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share