रुड़की। ( बबलू सैनी ) महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव के दिशा-निर्देश पर पूरे प्रदेश में सत्यग्रह आन्दोलन किया गया। एक दिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम रुड़की में कांग्रेसियों ने नए पुल के पास किया। जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष कलीम खान और संचालन श्रवण गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम में अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर
नारेबाजी की। कार्यक्रम के बाद महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तहसील स्थित कार्यालय पर अग्निपथ योजना को रोकने के लिए पहंुचे, जहां कांग्रेसियों ने जेएम को ज्ञापन सौंपा। बताया कि अग्निपथ योजना में देश के नौजवानों की बेरोजगारी को लेकर उनके जीवन के साथ खिलवाड किया जा रहा है और देश के युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है, जो कांग्रेस कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी और देश में इस योजना के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि भाजपा देश के युवाओं के साथ व उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। यह कैसी योजना है, जिसके तहत 4 साल काम करने के बाद देश के युवा कहाँ जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ सड़क पर आन्दोलन करेगी। आज के सत्याग्रह में पिरान कलियर के विधायक फुरकान ने कहा कि केंद्र सरकार देश के युवाओं को अग्नीपथ योजना के तहत रोजगार देने की बात कर रही है, पर 4 साल का यह कैसा रोजगार है, जो 4 साल नौकरी करने के बाद फिर से बेरोजगारी का हिस्सा बनेंगे। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री राम सिंह सैनी, सुभाष सैनी, सचिन गुप्ता, राजपाल सैनी, सईद हसन, उमेद गाजी, हेमेंद्र चौधरी, श्रवण गोस्वमी, भूषण त्यागी, आशीष सैनी, आदेश सैनी, लवी त्यागी, भानु प्रताप, इकराम, सुधीर चौधरी, विजय पाल, अरविन्द प्रधान, शकील, साहिल, अफजल, छोटा भाई, भूपेन्द्र दीवान तंजीम फारूकी, मंजु कश्यप, रितू कण्डियाल, प्रमोद भटनागर, आरिश, फजलु अहमद, इरशाद नबी हसन, अब्दुल फाजिल, तसलीम, रियाज, अथर खान, चन्द्रभान स्नेही, मैनपाल प्रकाश, विजय, सोमपाल, आंत्रपाल, अंकित, विजय, राजन शर्मा, कैलाश शर्मा, सुशील कश्यप, नरेश कश्यप, राजबीर, अजय सिंह समेत बड़ी संख्या कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।