हरिद्वार।
थाना सिडकुल क्षेत्र अंतर्गत शिव विहार कॉलोनी निवासी नूर बानो पत्नी अवनीश ने सिडकुल थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 फरवरी को करीब 12:00 बजे एक व्यक्ति उसके घर पर करीब 20-25 अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आ धमका और मेरे परिवार जनों व मेरे साथ मारपीट गाली-गलौज करते हुए घर मे घुसकर मारपीट की। इस हमले में मुझे ओर मेरे बेटे शमीम को काफी चोटें आईं। पुलिस ने तहरीर लेकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया ओर मामले की पड़ताल शुरू कर दी।
रोशनाबाद क्षेत्र के शिव विहार निवासी नूर बनो पत्नी अवनीश ने सिडकुल थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बेटे सलमान ने रोशनाबाद निवासी इरफान के पास कमेटी डाली हुई है। जिनका आपस मे लेनदेन था। लेकिन 28 फरवरी को इरफान करीब 20-25 लाठी-डंडों से लैस लोगों के साथ सुबह के समय उसके घर आ पहुंचा और घर मे घुसकर उक्त लोगों ने मुझसे व मेरे परिवार के लोगों से मारपीट शुरू कर दी, इस हमले में मुझे ओर मेरे छोटे बेटे को काफी चोटें आईं। साथ ही यह भी बताया कि उक्त पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी और घायलो को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया। इस घटना से शिव विहार कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वहीं सूत्रों के अनुसार पुलिस मामले को रफा-दफा करने के प्रयास में जुटी है। जबकि अभी आचार संहिता और धारा 144 लागू है। बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक अपराधियों के विरूद्ध कोई ठोस कार्रवाई नही की। जबकि सीसीटीवी फुटेज में भी हमलावर साफ दिखाई दे रहे है। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। पुलिस की इसी लापरवाही का फायदा उठाकर हमलावर पीड़िता पर दबाव भी बना रहे है। पीड़िता ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share