रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज आम आदमी पार्टी की जिला रुड़की की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला रुड़की की कार्यकारिणी का गठन व पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश संगठन सचिव व जिला हरिद्वार सह-प्रभारी नरेश प्रिंस ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा है। जिसका उदाहरण कांग्रेस के कई बड़े नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे हरिद्वार जिले में आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष व रुड़की जिला प्रभारी प्रेम सिंह, सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव के आरक्षण में घोर धांधलीबाजी की गई है। सरकार अपनी मनमानी पर उतर गई है। पंचायत चुनाव का आरक्षण गलत है, इसे रद्द किया जाना चाहिए। दुष्यंत महारथी और अनिल कश्यप ने कहा भाजपा सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इस मौके पर वीरेंद्र तोमर, नितिन त्यागी, गुलफाम गुल्लू, प्रमोद, नंदलाल गोस्वामी, सौरभ भाटिया, शोएब, अकरम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।