रुड़की।
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में ईमानदार, जुझारू, कर्तव्यशील और आमजन के हित साधने वाले मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में कर्नल अजय कोठियाल को प्रदेश की कमान देने के रूप में घर घर जाकर आम जनता से सुझाव मांग रही है। उक्त जानकारी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हरिद्वार दिल्ली रोड स्थित सेंट्रम होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि आज उत्तराखंड में भ्रष्ट लोगों की सरकार है, इससे पूर्व प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की सरकार बताने वाले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वयं जीरो वर्क सीएम के रूप में अपनी पहचान बना गये। इसी के चलते पार्टी ने उनका इस्तीफा दिलवा दिया। इसके बाद भाजपा ने तीरथ सिंह रावत को प्रदेश की कमान सौंपी लेकिन वह सिक्का भी भाजपा के काम नहीं आया। आखिर में पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की कमान सौंपकर भाजपा जनता का रुख मोड़ना चाहती है लेकिन पुष्कर सिंह धामी द्वारा एक कार्यक्रम में बयान दिया गया कि उनके मंत्री या भाजपा कार्यकर्ता या विधायक भ्रष्टाचार करें या नहीं? वह इस पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। जिससे साफ होता है कि भाजपा जनहित की नही स्वार्थित की राजनीति करती है। इस सरकार में भ्रष्टाचारी चरम पर है और आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास ऐसी मशीन है जिसमें भ्रष्टाचारी को डालो और साफ स्वच्छ छवि का व्यक्ति बाहर निकल आता है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी में अपराधी, भ्रष्टाचारी और दागी व्यक्तियों को शामिल नही किया जाएगा। साथ ही कहा कि प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़कर भाजपा कर्नल कोठियाल के रूप में प्रदेश को एक ईमानदार सीएम देगी ताकि प्रदेश की जनता को उसका हक मिल सके।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से खराब है, इसीलिए उत्तराखंड से पलायन हुआ है। दिल्ली मॉडल की तर्ज पर आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के बाद कार्य करेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर पार्टी बेहतर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आने पर उत्तराखंड वासियों के सपनों को साकार करेगी। जिन मुद्दों को लेकर उत्तराखंड का गठन हुआ था, उन्हीं मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी आगे बढ़ेगी।
प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, कर्नल अजय कोठियाल, प्रदेश प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट, विधायक प्रवीण कुमार, जिला प्रभारी अमित मिश्रा, राजीव चौधरी प्रदेश सह- प्रभारी, ओपी मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, दिनेश धीमान एडवोकेट, दीपक लाखवान, जितेंद्र मलिक, राजू सिंह विराटिया आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 11:00 बजे जीवनदीप आश्रम स्थित शतचंडी यज्ञ में शिरकत करने पहुंचे। यहां उन्होंने स्वामी यतींद्र आनंद गिरि महाराज का आशीर्वाद लिया। बाद में उन्होंने आप कार्यकर्ताओं की एक बैठक को भी संबोधित किया ओर सभी को आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। साथ ही बिजली मुफ्त कार्ड वितरण के दौरान होने वाली चर्चाओं को लेकर भी वार्ता की।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
फ़िल्म
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार