रुड़की। ( भूपेेंद्र सिंह ) कलियर विधानसभा सीट से आप पार्टी के प्रभारी/प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम ने विधानसभा क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित कैम्प कार्यालय पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान इंजी. शादाब आलम ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया की दीर्घायु की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की।


वहीं दूसरी ओर उन्होंने कलियर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर जनंसपर्क किया और लोगों से झाड़ू के चुनाव चिन्ह पर लगातार वोट डालने की अपील कर रहे हैं। वह लोगों को बता रहे हैं कि किस तरह से आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम किया, यही नहीं दिल्ली के विकास का मॉडल देशभर में बेहतर माना जा रहा है और आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का चहुँमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो विकास का मॉडल दिल्ली में स्थापित किया गया है, वहीं मॉडल जीत के बाद उत्तराखंड में भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में बनने जा रही है और आप पार्टी प्रदेश के बेरोजगार युवाओं का पलायन, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी और महिलाओं तथा बेटियों को रोजगार देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने तथा उनकी सुरक्षा के लिए प्राथमिकता के साथ काम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आगामी दिनों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें करीब 200 बाइके शामिल होगी। यह ऐतिहासिक बाइक रैली होगी और महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सारिक अफरोज, लक्ष्मी सोनकर, कामेश, इंजी. सुहैब अकरम, यूथ संगठन मंत्री साहिल गोड, विधानसभा संगठन मंत्री हाजी अमजद, मोहम्मद रियाजुल, जनाब याकूब अली, इंजी. सावेज आलम, डॉ. दानिश, इंजी. फैसल खान, इंजी. रविन्द्र, इंजी. अंकित, इंजी. भावना, कुर्बान झोझा, अवर्तिका, सीमा, रजिया, अमरीन, मधु समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share