रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर की ओर से बृहस्पतिवार को रुडकी में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें संगठन का विस्तार एवं नगर निगम चुनाव सहित पार्टी के अन्य मुद्दों पर मंथन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने कहा कि नगर निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेशभर मंे उत्साह के साथ लड़ेगी ओर बूथ स्तर को ओर मजबूत किया जायेगा ताकि पार्टी को और मजबूती मिल सके। बैठक के दौरान कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। नगर निकाय चुनाव को लेकर जल्द ही पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी करने जा रही है। कलेर ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची तैयार करने में पार्टी के कर्मठ, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मा सांैपा है ताकि हर वार्ड को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में प्रत्याशी जनता के जनहित मुद्दों को आगे लेकर जाएंगे। इस मौके पर एड. महक सिंह सैनी, दीपक लाखवान, विशाल कुमार, सुफियान, राव तनवीर, आशु आनन्द, रेनू कश्यप, नरेन्द्र चैधरी, सुरेन्द्र शर्मा, विपिन कुमार, अनुज कुमार, दानिश, गुलफाम, जुनैद, विपिन, सतेंद्र, आमिर, इफ्तिखार आदि मौजूद रहे।