रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) शुक्रवार को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के नगला-कुबड़ा गांव निवासी एक युवती गांव के ही अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा मामले की जानकारी झबरेड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की छानबीन करने में लगी है।
बताया गया है कि युवती का पिछले काफी समय से गांव के ही युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। फोन पर ही दोनों ने घर से भाग जाने का निर्णय लिया और शुक्रवार को मौका देखकर वह फरार हो गये। युवती परिजनों से किसी कार्य को लेकर घर से बाहर गई थी। देर शाम तक जब वह नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने जान-पहचान व अन्य स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल पाया। थक-हारकर पीड़ित थाने पर पहंुचे और पुलिस से युवती को बरामद करने की गुहार लगाई। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि युवती गांव के ही किसी युवक के साथ चली गई हैं। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जायेगा। इस घटना से गांव में तरह-तरह चर्चाएं हो रही हैं।