रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आदर्श इंटर काॅलेज मानकपुर आदमपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से दो दिवसीय शीत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा-8 से लेकर 45 वर्ष की आयु तक के युवाओं ने प्रतिभाग किया। इन खेलों के साथ ही क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए संघ अधिकारी योगेशवर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खेलों के साथ-साथ व्यक्ति निर्माण का कार्य करता हैं। जब भी देश में कोई आपदा या विपरीत परिस्थितियां आई, उसमें संघ ने पीड़ितों के लिए जाति-धर्म से उपर उठकर सेवा भाव से कार्य किया। ग्राीमणों ने इस कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर अमित कुमार, डाॅ. रामपाल, एड. अनुभव, अंकित कुमार, कुलवीर प्रधान, रोहित कुमार, राजू प्रधान, दीपक कुमार, मास्टर शेरपाल, नीरज कुमार, बृजमोहन, संदीप कुमार, आजाद सिंह, अशोक शर्मा आर्य, राजू आर्य, हाकम आर्य, अनुज सैनी, रचित कुमार, पंकज सिंह, ईश्वरपाल, श्रवण कुमार, मंगल सिंह, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।