रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
क्षत्रिय महासंघ भारत संगठन का दो दिवसीय बहुउद्देश्यीय अधिवेशन आगामी अगस्त माह 12-13 को उत्तराखंड की पवित्र भूमि हरिद्वार के कनखल स्थिति राजपूत पंचायत धर्मशाला ट्रस्ट में आयोजित होने जा रहा है। उक्त जानकारी क्षत्रिय महासंघ भारत के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बैस एवं जिलाध्यक्ष संजीव कुशवाह ने दी। उन्होने बताया कि इस अधिवेशन में क्षत्रिय महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुरेश सिंह परमार, संगठन के मार्गदर्शक व्रज भूषण सिंह सेंगर, संगठन सचिव बलराम डाहरे, महासचिव महेश पाल सिंह, श्रीमती गायत्री सिंह, बुध सिंह गौर लुधयाना, उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष राजेश सिंह विसेन वाराणसी के साथ ही देश के अन्य राज्यों गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, बिहार झारखंड के प्रदेशाध्यक्ष व पदाधिकारियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में जिलों के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। इस अधिवेशन में क्षत्रिय समाज के उत्थान के क्रिया कलापों पर व विगत वर्षों में जो कार्य किये गये समाज हित में उन पर विचार विमर्श किया जायेगा।