रुड़की।  ( बबलू सैनी ) मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम रुड़की के मीटिंग हॉल रुड़की में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील दिवस मंे आज कुल 65 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों/अधिकारियों को समयबद्ध-दो दिन, एक सप्ताह आदि प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय, के अनुसार, निस्तारित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आज के तहसील दिवस में अधिकतर जन-शिकायतें सफाई तथा नालों की सफाई के सम्बन्ध में थी, जिसके लिये नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की तथा ग्राम पंचायतों को निर्देश दिये गये हैं कि वे एक सप्ताह में नालों आदि की सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चत करें तथा इसके अलावा अन्य मुख्य समस्या राशनकार्ड के सम्बन्ध में थी। इस सम्बन्ध में खाद्य पूर्ति विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे जो भी राशन कार्ड की पात्रता की श्रेणी में नहीं हैं, उनके नाम सूची से पृथक कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि नये पात्र लोगों को सूची में शामिल किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि जल संस्थान तथा समाज कल्याण की कई समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। डॉ. सौरभ गहरवार ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि सरकारी सम्पत्ति पर अगर कहीं पर भी अतिक्रमण किया गया है, तो उसे तुरन्त हटवाना सुनिश्चित करते हुये एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में सफाई तथा नालों की सफाई आदि के अलावा प्रमुख रूप से विद्युत बिल/विद्युत लाइन के तार ठीक कराने, नाली बनाये जाने, परिवार रजिस्ट्रर की प्रति उपलब्ध कराने, मृत्यु/जाति/दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने, अतिक्रमण हटाने, भूमि की पैमाईश, पानी की निकासी, राशन की दुकान दिलाये जाने, बीजकों का भुगतान किये जाने, हैण्डपम्प लगवाने आदि से सम्बन्धित जन-शिकायतें प्राप्त हुईं। तहसील दिवस में श्रीमती मोहसिना पत्नी नौशाद, श्रीमती सरबती पत्नी कन्हैयालाल आदि ने राशन कार्ड बनाने हेतु अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया तथा कई आवेदकों ने राशन कार्ड ऑनलाइन करने की प्रार्थना की। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये। झबरेड़ी खुर्द के सतीश कुमार ने भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को कल शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी को तहसील दिवस में भारतीय किसान यूनियन, गणेशपुर की इकाई ने किसान, कामगार, मजदूर, युवा तथा महिलाओं की विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं के सम्बन्ध में भी अपना ज्ञापन सौंपा। तहसील दिवस में ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह, भूमि अध्याप्ति अधिकारी वैभव गुप्ता, एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल, जिला उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई मदन सेन, सीओ रुड़की विवेक कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण प्रवीण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी देव सिंह सहित समस्त विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share