रुड़की।
हरिद्वार रोड स्थित हीरो कंपनी के बाइक शोरूम में सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से शोरूम में खड़ी कई बाइक जलकर राख हो गई।
आग लगती देख शोरूम में तैनात कर्मचारियों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग भयंकर होने के चलते बुझाई नही जा सकी। इसके बाद आनन फानन में दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच शोरूम में खड़ी कई दर्जन बाइक जलकर राख हो गई। वहीं अभी नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है।
ज्ञात रहे कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार रोड स्थित हीरो कंपनी के बाइक शोरूम में सोमवार की सुबह अचानक ही आग लग गई। कंपनी के कर्मचारियों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके बाद कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ज्यादा होने के कारण फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। घंटो की कड़ी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया और करीब 200 बाइक को जलने से बचा लिया। आग लगने की इस घटना में कई बाइक जलकर राख हो गई है। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई।