रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गुलाब नगर स्थित एक ड्राईंग इंस्ट्रूमेंट के कारखाने में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया। देर रात हुई इस घटना में झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। वहीं दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि अभी नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा हैं।
बताया गया है कि बुधवार की देर रात्रि गुलाबनगर में सरफराज पुत्र कयूम का ड्राईंग इंस्ट्रूमेंट का सामान बनाने का कारखाना हैं। जहां देर रात शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहंुची और आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन भयानक आग को लेकर टीम के पसीने छूटते रहे। जिसके बाद भगवानपुर व मंगलौर से भी दमकल की गाड़ियां पहंुची। जब टीम को आग बुझाने के लिए अंदर जाने का रास्ता नहीं मिला, तो उन्होंने जेसीबी के माध्यम से कारखाने की दीवार तोड़ी और करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग को पूर्ण रुप से बुझा दिया। इस अग्निकांड के बीच 5 किलो का सिलेण्डर भी फट गया। वहीं कारखाने में सो रहे 65 वर्षीय अयूब की भी मौत हो गई। मृतक अयूब कारखाना स्वामी सरफराज का चाचा बताया गया हैं। पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। हालांकि इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ, इसका आंकलन किया जा रहा हैं। वहीं अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि देर रात्रि हुये इस अग्निकांड की सूचना जैसे ही उन्हें मिली, तो वह टीम के साथ तत्काल मौके पर पहंुचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि आग भयानक होने के कारण मंगलौर व भगवानपुर की दमकल टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। बताया कि रात्रि में कारखाने के अंदर सोये हुये 65 वर्षीय व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम छाया हुआ हैं।