रुड़की। ( बबलू सैनी ) रात्रि के समय फायर स्टेशन रुड़की को सूचना मिली कि मंडावर के पास एक प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में भयंकर आग लगी हुई हैं। सूचना मिलने पर फायर यूनिट भगवानपुर और रुड़की तत्काल मौके पर पहंुची। दोनों यूनिट की गाड़ियों द्वारा उक्त आग पर लगातार पम्पिंग कर पानी डाला गया। फायर कर्मियों के द्वारा अथक प्रयास से धधकती आग पर काबू पाया गया। आग की लपटें और धुंआ रहित वातावरण भी जवानों के कदमों को नहीं रोक पाया। आग से उक्त कंपनी की मशीनें व प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। यही नहीं दीवारें भी गिर गई। लेकिन कोई जनहानि नहीं हई। गोदाम स्वामी इजराईल भी मौके पर मौजूद रहा। स्थानीय लोगों द्वारा फायर सर्विस की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई। फायर टीम में डीएस नेगी प्रभारी, वरिष्ठ चालक भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, जितेन्द्र प्रसाद बहुगुणा, चालक सुनील कुमार खन्ना, भूपेन्द्र चौधरी, फायरमैन हरीश चंन्द्र, सतपाल, देवेन्द्र, जुल्फान आदि शामिल रहे।