रुड़की। ( बबलू सैनी ) विगत दिवस शाम के समय फायर स्टेशन रुड़की को सूचना प्राप्त हुई की दिल्ली हाईवे किनारे लिब्बरहेड़ी थाना मंगलौर में खोई के ढेर में आग लगी हुई है, जिसे फायर यूनिट थाना मंगलौर द्वारा बुझाया जा रहा था। आग की अधिकता को देखते हुए फायर स्टेशन रुड़की से भी यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। दोनों यूनिटों द्वारा होज पाइप फैलाकर लगातार पंपिंग कर उक्त आग को पूर्ण रुप से बुझाया गया। साथ ही आग को फैलने से भी रोका। आग से खोई स्वामी की कुछ खोई एवं चादर आदि अन्य सामान जल गया। अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उक्त खोई स्वामी इंतरजा पुत्र लाला निवासी लिब्बरहेडी थाना मंगलौर स्वयं मौके पर मौजूद था। थाना मंगलौर से भी चेतक कर्मी राम वीर घटनास्थल पर मौजूद था। फायर यूनिटें बाद अग्निशमन कार्यों के वापस फायर स्टेशन रुड़की भी मौजूद थे। फायर टीम में वरिष्ठ चालक भजन सिंह नेगी, फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक प्रदीप लाल, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा, फायरमैन देवेन्द्र सिंह भंडारी व फायर यूनिट की ओर से लीडिंग फायरमैन अजब सिंह, चालक अब्दुल रहमान, फायरमैन अजय कुमार व सुमित कुमार शामिल रहे।