रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मंगलवार को कोतवाली रुड़की क्षेत्रान्तर्गत नगला इमरती रोड़ पर एक डंपर में अचानक आग की लपटें उठने लगी, जिससे चालक घबरा गया और डंपर को रोकरक उससे नीचे उतर गया। घटना की सूचना पाकर लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल लक्सर रोड नगला इमरती पहुंची, जहां पहंुचकर टीम ने मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर, पंपिंग कर उक्त डंपर में लगी भयंकर आग को पूर्ण रुप से बुझाया एवं आग को डीजल टैंक की और बढ़ने से रोक लिया गया। यदि आग डीजल टैंक तक पहुंच जाती, तो बहुत बड़ी क्षति एवं नुकसान हो सकता था। साथ ही टीम ने पिछले हिस्से के टायरों को भी जलने से बचा लिया गया। इस दौरान मौके पर वाहनों की भी लम्बी कतारें लग गई थी। फायर यूनिट रुड़की टीम की तत्काल कार्रवाई एवं रिस्पांस टाइम की स्थानीय जनमानस द्वारा प्रशंसा भी की गई। आग से उक्त डंपर का केविन आदि जल गए जबकि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। डंपर स्वामी द्वारा आग से लाखों का नुकसान होना बताया गया। उक्त डंपर स्वामी इसरार पुत्र अयाज निवासी बोढ़ाहेड़ी थाना पथरी स्वयं मौके पर मौजूद था। वाहन चालक शौकत अली पुत्र मकसूद निवासी कोटडी थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह उक्त लोडेड डंपर को खटका से ढंडेरा पेट्रोल पंप की ओर लेकर जा रहा था। अचानक डंपर के केबिन में वायरों में शाॅर्ट सर्किट होने से आग लग गई। किसी तरह उसने डंपर को सड़क पर रोक कर नीचे कूद कर अपनी जान बचाई। थोड़ी देर में ही आग ने पूरे केबिन को चपेट में ले लिया। डंपर स्वामी द्वारा डंपर वर्ष 2018 माॅडल का होना बताया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की सुंदर पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुंदर पाल, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन हरीश राणा, विपिन सैनी, देवेन्द्र सिंह भंडारी, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।