ज्वालापुर। ( बबलू सैनी )
पुलिस उप–महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा कोतवाली क्षेत्र के चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। जिसके क्रम में चौकी रेल टीम द्वारा एसआई प्रवीण रावत, प्रभारी चौकी रेल के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लालपुल नहर पटरी के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो पुलिस कर्मियों को देखकर भागने लगा, तो पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहसीन उर्फ बागा पुत्र मुस्तकीम निवासी मनीदारो की मस्जिद के पास पीठ बाजार, मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर बताया। तलाशी में उसके पास से 9 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो की बिक्री में जेल जा चुका है। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसआई प्रवीण रावत,कांस्टेबल निर्मल सिंह, कांस्टेबल आलोक नेगी, कांस्टेबल गणेश तोमर शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार