रुड़की। ( बबलू सैनी )
तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो पद पर तैनात विजेन्द्र कुमार द्वारा पार्षद द्वारा की गई मारपीट की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सचिन चौधरी (पार्षद), शुभम व अन्य अज्ञात के विरुद्ध 17-07-2023 को मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए आपदा के समय राजकीय कार्य में बाधा व आपदा राहत उपकरणों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मु0अ0सं0 451/23 धारा 147, 149, 332, 353, 504, 506 I.P.C. व 51(A) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त अभियोग में मुख्य आरोपी सचिन चौधरी व अन्य गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार है, जिनकी तलाश में गठित विभिन्न टीमें लगातार दबिश दे रही है। जनता द्वारा उक्त आरोपी सचिन चौधरी (पार्षद) की सूचना देने पर नाम गोपनीय रखते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कराने या सूचना देने वाले को 25,000/- का ईनाम दिया जाएगा। ऐसी चर्चाएं भी जोरों पर है, जबकि कोतवाली पुलिस की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं कि गयी। कुल मिलाकर पार्षद की गिरफ्तारी न होने के कारण आज तहसील में कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित रहा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share