रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सहकारी समिति कर्मचारी कल्याण यूनियन हरिद्वार की एक बैठक आर्य समाज मंदिर रुड़की में हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों के विपरीत जो विभाग द्वारा उत्पीड़न की कार्रवाई की जा रही हैं, वह समय रहते रोकी जाये अन्यथा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी तथा प्रतिनियुक्ति सचिवों द्वारा कर्मचारी यूनियन की सदस्यता रसीद कटवाकर यूनियन को समर्थन दिया गया। वहीं सचिव परिषद यूनियन के अध्यक्ष विजय सिंह ने भी पूर्ण साथियों सहित समर्थन देने का वायदा किया। सभी समिति कर्मचारी यूनियन के सदस्यों व प्रति नियुक्ति सचिवों एवं कैडर सचिवों ने निर्णय लिया कि यह अनिश्चितकालीन हड़ताल 27 अक्टूबर से विकास भवन रोशनाबाद हरिद्वार में शुरू होगी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। कर्मचारियों की हड़ताल को अधिकारी हल्के में न लें। सभी कर्मचारी संगठित होकर अपने हक-हकूक की लड़ाई लड़ रहे हैं। अब सभी एकत्र होकर रोशनाबाद मंे अपनी आवाज उठायेंगे, जिसका सभी ने समर्थन किया। बैठक में प्रतिनियुक्ति सचिव अरूण कुमार, अतुल कुमार, विश्वनाथ, सुरेश कुमार, प्रवीण, इन्द्रजीत तथा कर्मचारी सदस्य राहुल सहगल, सिद्धार्थ, प्रेम सिंह, अमित, प्रवीण, विनीत, आकाश, मनोज, बृजपाल, सुंदर लाल सैनी, अमित, मीनाक्षी, मीरा देवी, नितेश, यशवीर, कृष्णा सैनी आदि मौजूद रहे।