रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) किसान मसीहा कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चैधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर को हर साल किसान दिवस के रुप में मनाई जाती है। 23 दिसंबर को मंगलौर के नारसन मंे हरियाणा सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना द्वारा किसानों के मसीहा, भारत रत्न, चैधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी की जा रही है। जयंती में भाजपा के कई दिग्गज नेता भी शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। भाजपा नेता गौरव ने बताया कि किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चैधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों के हितांे में आवाज उठाई हैं। किसानों को नया आयाम देने का काम चैधरी चरण सिंह ने किया। जिसे किसान कभी भुला नहीं पायेंगे। इसलिए किसान नेता के रूप मे पूरी श्रद्धा के साथ जयंती मनाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। इस दौरान गौरव भारद्वाज, चैधरी अजीत सिंह, सुधीर चैधरी, विकास सैनी, उवेश पाल, संजय धारीवाल, अमन सिंह, जमीर हसन, शिशु प्रधान, विक्रांत राठी, शहजाद इदरीसी, राममूर्ति, विकास मित्तल, रवींद्र कुमार, अभय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।