Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / श्रीखाटू श्याम बाबा की भजन संकीर्तन/संध्या से पूर्व लालकुर्ती क्षेत्र में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

श्रीखाटू श्याम बाबा की भजन संकीर्तन/संध्या से पूर्व लालकुर्ती क्षेत्र में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज लालकुर्ती व आस-पास के क्षेत्रों में श्रीखाटू श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान रथ पर खाटू श्याम जी की प्रतिमा को विराजमान शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बैंड बाजों की धुन पर बाबा श्याम के गीतों का गुणगान किया गया। इस दौरान मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल व पुजारी द्वारा आने-जाने वाले राहगीर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
श्रीश्याम सेवा मंडल रजि. लालकुर्ती की ओर से आगामी 19 नवंबर को नेहरू स्टेडियम में श्रीखाटू श्याम संकीर्तन/भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य भजन गायक कन्हैया मित्तल व कोलकाता से प्रकाश मिश्रा बाबा श्याम के गीतों का गुणगान करेंगे। उक्त संबंध में आज लालकुर्ती व आस-पास के क्षेत्रों में बाबा श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बैंड-बाजों की आकर्षक धुन ने राह चलते श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने बताया कि बाबा श्याम की भक्ति का गुणगान करने से मनुष्य के जीवन में नई उर्जा का संचार होता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से 19 नवंबर को नेहरू स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या में बड़ी संख्या में पहंुचने का आहवान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share