रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जौनसारी माघ मेला समिति की ओर से माघ मेले का आयोजन आज मलकपुर चुंगी स्थित श्रीकृष्णा गार्डन में धूमधाम के साथ किया गया। मेले में जौनसार के निवासी लोगों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग, किया। इस दौरान जौनसार की संस्कृति की धूम रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में समिति के अध्यक्ष अमर सिंह चैहान ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं और माघ मेले की बधाई देते हुए कहा कि यह माघ मेला जौनसार के लोगों के लिए बेहद खास महत्व रखता हैं। इस मेले के आयोजन से जहां जौनसार निवासियांे को उनकी गांव की संस्कृति से रुबरु होने का मौका मिलता हैं, वहीं आने वाली पीढ़ियों को भी अपनी संस्कृति जानने का अवसर मिलता हैं। उन्होंने कहा कि समय के अभाव के कारण जौनसार में होने वाले इस माघ मेेले में प्रतिभाग करने के लिए कई अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर होेने के कारण वहां नहीं जा पाते। जिसके कारण रुड़की शहर में ही इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन को प्रारंभ किया गया। जिससे रुड़की और आस-पास के क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को इस कार्यक्रम के माध्यम से एक मंच पर लाने का काम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी जौनसार क्षेत्र के निवासी इस आयोजन में प्रतिभाग कर इस पर्व का आदनंद उठाते हैं और इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाते हैं। बताया कि रुड़की शहर में यह कार्यक्रम 1999 से शुरू किया गया था, जो भविष्य में भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तत किये गये तथा गांवों से आई भजन मंडली ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष महावीर सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष टीकाराम शर्मा, राजेन्द्र सिंह चैहान, राजेन्द्र सिंह राय, कर्म सिंह चैहान, विपिन तोमर, सिकंदर सिंह भंडारी, विक्रम सिंह चैहान, राजेश खन्ना, वीरेन्द्र सिंह तोमर, रमेश तोमर, अमित जोशी, नरेन्द्र सिंह तोमर, राजेश, भीम दत्त शर्मा, पूरण सिंह तोमर, असाढ़ सिंह पंवार, बालम सिंह राठौर, बालाराम जोशी, महेन्द्र सिंह चैहान, प्रदीप सिंह तोमर, गंभीर सिंह तोमर, कुलदीप तोमर, दीवान सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।