रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) फायर स्टेशन रुड़की को सूचना मिली कि अविनाश विला सिविल लाईन स्थित एक मकान में भयंकर आग लगी हैं। सूचना मिलते ही यूनिट प्रभारी अग्निशमन अधिकारी भजन सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहंुची और आग को बुझाते हुए फैलने से भी रोका। इस अग्निकांड में घर में रखी रजाई, गद्दे, टीवी, दस्तावेज, अलमारी आदि सामान जलकर राख हो गया। ये ही नहीं घर की दीवारें भी काली पड़ गई। इस आग से करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं मकान स्वामी अरूण पुत्र अविनाश ने आग बुझाने पर टीम का आभार जताया। वहीं सिविल लाईन कोतवाल देवेन्द्र सिंह चैहान भी मौके पर पहंुचे, रास्ता संकरा होने के कारण फायर सर्विस को घटनास्थन पर जाने मंे चुनौतियों का सामना करना पड़ा। वहीं कोतवाल ने सभी वाहन चालकों को फटकार लगाई और कहा कि यहां अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा। टीम में भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन अब्दुल जब्बार खान, गयूर अली, फायरमैन प्रमोद लाल, देवेन्द्र सिंह भंडारी आदि शामिल रहे।