पुराना इंडस्ट्रियल एरिया रामनगर स्थित फर्नीचर की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की टीम कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज सुबह फायर स्टेशन रूड़की को सूचना मिली कि पुराना इंडस्ट्रियल एरिया रामनगर थाना गंगनहर में एक फर्नीचर की फैक्ट्री में आग लगी है, सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में दो टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई, घटनास्थल पर पहुंच कर तुरंत होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं फैक्ट्री को जलने से भी बचाया। आग फैक्ट्री के अलावा आसपास फैक्ट्रियों के लिए भी एक खतरा बन रही थी। फायर सर्विस की सतर्कता एवं तत्काल की गई कार्रवाई से फैक्ट्री स्वामी का लाखों का

सामान जलने से बचा लिया गया। उक्त वेस्टर्न परीजन इंस्ट्रूमेंट कंपनी लिमिटेड फर्नीचर की फैक्ट्री में पुराने फर्नीचर, लकड़ी का कुछ पुराना सामान आदि जल गया, जबकि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। उक्त फैक्ट्री स्वामी हरि ओम कपूर निवासी रुड़की स्वयं मौके पर मौजूद थे। टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी डीएस नेगी, चालक भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन गयूर अली, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन प्रमोद लाल, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा, फायरमैन सुनील कुमार बंदोलिया शामिल रहे।

Share