रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्दन त्यागी, डाॅ. रामपाल, मधुप त्यागी, उप-चेयरमैन मुकेश कुमार, अनिल चैधरी ने देहरादून पहंुचकर गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की तथा उन्हें बताया कि गन्ना मिल के 7 किमी क्षेत्र में क्रय केंद्र लगाने की अनुमति दी जाये। पिछले दो वर्षों का भुगतान इकबालपुर मिल पर बकाया हैं, उसे दिलाया जाये। साथ ही इस सत्र के गन्ने का भुगतान भी दिलाया जाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले पिछले वर्ष का भुगतान हो तथा वर्तमान गन्ने के भुगतान की समयावधि तय की जाये। वहीं डाॅ. रामपाल सिंह ने कहा कि मिल प्रबन्धन दलालों से दूर रहे, किसानों की समस्याओं का समाधान किसानों के बीच में होगा। उन्होंने कहा कि मिल में पेराई सत्र का शुभारम्भ तो हो गया, लेकिन बगावत न होने के कारण मिल को सुचारू नहीं किया गया। साथ ही कहा कि किसी के दबाव में मिल को नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि गन्ना मंत्री ने तत्काल केन कमीशनर व सचिव को फोन पर आदेशित किया और क्रय केंद्र लगने की सीमा को तत्काल समाप्त कर दिया गया। अब किसान अपना गन्ना कहीं भी डाल सकते हैं। साथ ही बताया कि डाॅ. निशंक ने भी इस संबंध में गन्ना मंत्री से वार्ता की। उन्होंने कहा कि सत्र चालू होने वाला हैं, मिल कैसे भुगतान करेगा, इसके बारे में जानकारी दी जाये।