रुड़की। रुड़की ब्लॉक के आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलड़ा प्रथम में कार्यरत सहायक अध्यापक नरेश राजा पिछले डेढ़ साल से उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बिना किसी विभागीय आदेशांे के अटेचमेंट पर कार्य कर रहे है।
गौरतलब है कि सरकार जहाँ शिक्षा में गुणवत्ता हेतु अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। प्राथमिक विद्यालयों को आदर्श विद्यालय की श्रेणी में ला रही है, जिसके तहत आदर्श विद्यालय में पाँच शिक्षक होना अनिवार्य होता है। वहीं रुड़की ब्लॉक में आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलड़ा प्रथम में पूर्व से तीन शिक्षक कार्यरत है, जिनमें से एक शिक्षक नरेश राजा बिना किसी विभागीय आदेश के पिछले डेढ़ वर्ष से उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुड़की में अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। मामला उप शिक्षा अधिकारी रुड़की कुंदन सिंह के संज्ञान में आने पर उक्त शिक्षक को तत्काल उसके मूल विद्यालय हेतु भेज गया। उक्त प्रकरण के बारे में उक्त शिक्षक से बात करने पर पता चला कि तत्कालीन अधिकारी द्वारा शिक्षक मौखिक आदेश पर कार्यालय में अटैच था। वहीं इस प्रकरण पर उप शिक्षा अधिकारी रुड़की कुंदन सिंह से बात कि गयी। उन्होंने बताया कि मामला कल ही संज्ञान में आया है। शिक्षक को तत्काल आदर्श विद्यालय हेतु आदेशित किया गया है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार