रुड़की।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर में कुछ युवकों ने लाठी डंडे और सरियों से एक युवक के साथ मारपीट कर डाली। बाद में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वही पुलिस ने घायल का मेडिकल करवाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया गया है कि रामपुर निवासी आसिफ उर्फ असफाक राज मिस्त्री का काम करता है। फिलहाल उसका काम गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर में चल रहा है। आसिफ ने बताया कि 2 दिन पहले कृष्णा नगर में उसकी एक बाइक के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी। उस समय दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद समझौता हो गया था। आरोप है कि आज जब वह अपना काम कर रहा था, तभी वही युवक जिसके साथ बाइक से टक्कर हुई थी, अपने चार पांच साथियों को लेकर आया और डंडे और सरिए से उसकी पिटाई कर डाली। आसिफ ने बताया कि आसपास के लोगों ने ही उसे आरोपियों से छुड़वाया। जिसके बाद उसने मामले की तहरीर गंगनहर कोतवाली को दी है। कोतवाली पुलिस ने घायल का सिविल अस्पताल में उपचार करवाया। वहीं तहरीर के आधार पर मामले की कार्रवाई में जुट गई।
