देहरादून।
एसटीएफ टीम द्वारा एक और ऑनलाईन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। एसटीएफ टीम ने कल रात्रि में बेंगलुरु एवं चेन्नई टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले चार व्यक्तियों को राजेश्वर नगर फेस-1 आईटी पार्क से गिरफ्तार किया है। जब एसटीएफ टीम द्वारा चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, तो ये व्यक्ति अपने लेपटॉप, आईपैड में डाउनलोड किए गए मैजिक ऐप और ताज-777 एप में लाइव मैच देखकर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे। ताज-777 की यूजर आईडी और पासवर्ड 5,000 रुपये प्रति माह ख़रीदते थे। पूछताछ के दौरान इन सटोरियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, एक वाईफाई, एक लैपटॉप, एक टैब और 1,29,000 की नगद धनराशि बरामद की गई। साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से दो रजिस्टर भी बरामद हुए हैं, जिनमें अभियुक्तों ने प्रत्येक दिन के पृष्ठ पर व्यक्तियों के नाम वार लगाई गई सट्टे की धनराशि का विवरण अंकित किया गया है। दोनों रजिस्टरों में लाखों रुपए की धनराशि अंकित पाई हुई है। रजिस्टरों में जिन व्यक्तियों के नाम अंकित है, उनके संबंध में भी जानकारी की जा रही है। यह चारों सट्टेबाज पहले कॉल सेंटर चलाते थे, परंतु कॉल सेंटर में अच्छी कमाई ना होने पर एवं देहरादून में फर्जी कॉल सेंटरों के पकड़े जाने के डर से इनके द्वारा कॉल सेंटर बंद करके ऑनलाइन सट्टेबाजी का कार्य शुरू किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नितिन कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी गांधी कालोनी, लेन न-11, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, हाल- राजेश्वर नगर फेस वन, थाना राजपुर देहरादून, अंकित कुमार पाल पुत्र साधू रामपाल निवासी मकान नंबर 56 गौशाला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उदित कुमार पुत्र विजय पाल निवासी- सिद्धार्थ विहार केनाल रोड, देहरादून, विनीत अरोड़ा पुत्र संजय अरोड़ा निवासी 01/7 मोहनी रोड, डालनवाला, देहरादून बताया। सनद रहे कि एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम लगातार ऑनलाईन सट्टेबाजों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। इससे पूर्व में टीम ने स्मैक तस्करों व कॉल सेंटरों पर छापेमारी का अभियान चलाया था।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
आईपीएल मैच में ऑनलाईन सट्टा लगवाने वाले गिरोह पर एसटीएफ कार्रवाई की हैट्रिक, बेंगलुरू-चैन्नई मैच में सट्टा लगवाने वाले मुजफ्फरनगर गिरोह के 4 आरोपी आईटी से गिरफ्तार
