कलियर।
दरग़ाह कार्यालय में चल रहे वेक्सिनेशन सेंटर पर नायब तहसीलदार ने पहुँचकर व्यवस्था का जायजा लिया और इसके बाद फर्जी खादिमों की सूचना पर दरगाह में खड़े दो फर्जी खादिमों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार सुरेश पाल सैनी दरगाह कार्यालय पर चल रहे कोविड वैक्सिनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुँचे थे। उन्होंने वेक्सिनेशन करने वाली टीम को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले जायरीनो को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए एनाउंस कराकर जानकारी दी जाए। साथ ही बाहर से आने वाले जायरीनो को दरग़ाह में बिना वेक्सिनेशन के प्रवेश न दिया जाए। जिनको वैक्सीन नही लगी है, उनको वेक्सिन लगाई जाए ओर दरगाह कार्यालय से एनाउंसमेंट कर सबको जानकारी देते रहे। साथ ही दरगाह में खड़े फर्जी खादिमों पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने दरगाह से दो फर्जी खादिमों को पकड़कर पुलिस को सौप दिया। नायाब तहसीलदार सुरेश पाल सैनी ने बताया कि कोविड वेक्सिनेशन सेंटर का जायजा लिया गया है। टीम को निर्देश दिए गए हैं कि बाहर से आने वाले जायरीनो का टीकाकरण किया जाए ओर किसी भी ऐसे व्यक्ति को दरग़ाह में प्रवेश ने दिया जाए। जिनको वेक्सिन नही लगाई गई है और दरगाह से कुछ बाहरी व्यतियों को पकड़कर पुलिस के सौपा गया है।इस दौरान लेखपाल अनुज यादव, दरगाह सुपरवाइजर राव सिकन्दर आदि शामिल रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार