Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / विश्व एल्जइमर्स दिवस के उपलक्ष्य में क्वाड्रा आयुर्वेद कॉलेज में हुआ एक संगोष्ठी का आयोजन

विश्व एल्जइमर्स दिवस के उपलक्ष्य में क्वाड्रा आयुर्वेद कॉलेज में हुआ एक संगोष्ठी का आयोजन

रुड़की।
विश्व एल्जइमर्स दिवस के उपलक्ष्य में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अर्न्तगत बुधवार को क्वाड्रा नर्सिंग कॉलेज में क्वाड्रा आयुर्वेद कॉलेज द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में डॉ. उमेश कुमार एवं आयुर्वेद कॉलेज के डॉ. रश्मि, डॉ. एकता नैथानी ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा
को भी शान्त किया। कार्यक्रम में क्वाड्रा संस्थान के सचिव डॉ. रकम सिंह एवं मनोज गोयल ने सभी को आर्शीवाद दिया एवं कार्यक्रम को उपयोगी बताया। कार्यक्रम के अन्त में नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती क्रिष्टीना ने सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्य वक्ता डॉ. उमेश, डॉ. रशिम एवं डॉ. एकता को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आयुर्वेद कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज के सभी शिक्षक, डॉ. जितेन्द्र शर्मा, डॉ. रजनीकान्त, डॉ. जी0के0 शर्मा, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. सौरभ चौहान, डॉ. कमलेश्वर, डॉ. सुजाता, डॉ. मनप्रीत, डॉ. दीपिका, डॉ. मयंक, डॉ. सरोज पाण्डे, अशोक कुमार, ख्याति शर्मा, राधा चौहान, ममता पुण्डीर, सुमन रिखारी समेत समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शेरौन प्रभाकर ने किया। समस्त कार्यक्रम का संयोजन संस्था की शिक्षण इकाई द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share