रुड़की।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चोरियों की घटनाओं के दृष्टिगत चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में सीओ रुड़की के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया, जिनके द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में मुखबिर लगाये गए। पुलिस टीम को 19 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि सेफ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट फैक्ट्री निकट इब्राहिमपुर देह रुड़की में चोरी करने वाले आरोपी चोरी के माल को खुर्द-बुर्द करने व बेचने की फिराक में है। सूचना पर गठित पुलिस टीम ने दबिश दी और चार अभियुक्तों को सेफ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट फैक्ट्री इब्राहिमपुर से चोरी किए गए माल समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रोहित पुत्र महकार (20), मनोज पुत्र शिवचरण (19), राजीव उर्फ शाहरुख उर्फ लंबू पुत्र तासीन (23), सामल पुत्र धर्मेंद्र (19) निवासीगण इब्राहिमपुर देह बताया। पुलिस ने उनके पास से 154 रिचार्जेबल कंपनी स्पाइस एलईडी टॉर्च, एक बैट्रा व एक कार काला रंग बरामद किया। पुलिस टीम में कोतवाल प्रवीण कोशियारी, एएसआई रोशन सिंह बिष्ट, संदीप कुमार व जितेंद्र शामिल रहे।
अपराध
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
दिल्ली
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार