रुड़की। ( मुकेश कुमार )
रविवार को आदर्श नगर स्थित एक गार्डन में भारतीय ब्राह्मण समाज (पंजीकृत) द्वारा अलंकरण समारोह में समाज की प्रतिभाओं और बुजुर्गों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने समाज को एकजुट कर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
ब्राह्मण समाज के द्वारा आयोजित अलंकरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने समाज की एकजुटता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज बिना संगठित हुए प्रगति नहीं कर सकता। इसलिए समाज का संगठित होना बेहद जरूरी है। कहा कि समाज के उत्थान के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोग जिस भी क्षेत्र में रहे हो, अपनी पहचान जरूर करा देते है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से देश और प्रदेश के विकास में योगदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज का इस देश में बहुत बड़ा योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। बतौर विशिष्ट अतिथि संजय पालीवाल ने कहा कि हरिद्वार जिले में ब्राह्मण समाज के करीब एक दर्जन से अधिक संगठन है, उन सभी को एकजुट होना चाहिए ताकि समाज के लिए अच्छा कार्य मिलकर किया जा सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं का सम्मान किया ओर लहै की हमेशा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ये बच्चे नए राष्ट्र का निर्माण करेंगे। कार्यक्रम संयोजक नीतिन शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक आयु के कई बुजुर्गों और प्रतिभावान छात्र छात्राओं के साथ विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम ऊंचा करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि आज के ये छात्र देश का भविष्य हैं। इन छात्र छात्राओं को ही नए भारत का निर्माण करना है। यही देश का भविष्य हैं। अध्यक्ष सतीश शर्मा ने सर्वाधिक अंक पाने वाले 3 छात्राओं जिसमें कनक शर्मा, पलक भारद्वाज और साक्षी शर्मा को 5,100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया। इनके अलावा समारोह में रिद्धि नौटियाल, सुजल जोशी, कृष्णा शर्मा, आस्था शर्मा, प्रांजल वत्स, अभिनव, हर्षित, देवांश, सानिध्य, तिरुपाल शर्मा, लक्ष्य शांडिल्य, आरती भारद्वाज, माही मिश्रा, ईशा शर्मा, खुशी शर्मा, आर्यन पराशर, वैष्णवी पाराशर, शिव नंदनी, शिवांश आत्रेय, वंश शर्मा, अनुष्का शर्मा, सतीश शर्मा, अनिका आत्रेय, मानवी शुक्ला, आदित्य शर्मा, श्रुति शर्मा, दिव्या शर्मा, शिरीन कौशिक, स्वाति मिश्रा, शुभांगी शर्मा, पूर्वी शर्मा, अभिनव पाराशर, जतिन शर्मा, हर्षित श्रेयस मिश्रा, निधि भारद्वाज, ऋषभ कौशल, अनुराग कौशिक, प्रगति शर्मा, तुषार, शताक्षी, ध्रुव, बासु समर्थ, इतिका, सिद्धार्थ आदि को भी पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सतीश शर्मा, युवा अध्यक्ष शोभित गौतम, पार्षद जेपी शर्मा, सौरभ भूषण शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री निरुपमा गौड़, पार्षद नवनीत शर्मा, पंडित रमेश सेमवाल, पूर्व चेयरमैन पंडित दिनेश कौशिक, धर्मवीर शर्मा, अरविंद गौतम, गौरव कौशिक, वेदमणि शर्मा, दीपक शर्मा, रामकुमार शर्मा, विनोद शर्मा, अनिल शर्मा, सतीश कौशिक, संदीप कौशिक, दीपक कौशिक, राकेश शुक्ला, अतुल वशिष्ठ, शुभम शर्मा, अरुण शर्मा, सुधांशु वत्स, बिट्टू शर्मा, सतीश कौशल, अविनाश शर्मा, गौरव शर्मा, अनूप शांडिल्य, प्रवीण शर्मा, अरुण शर्मा, अमृत शर्मा, सुधीर शांडिल्य, संदीप शर्मा, अंकित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।