रुड़की। ( बबलू सैनी )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रुप में मनाने के क्रम में पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी के नहर किनारा स्थित आवास पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। रक्तदान शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता राव काले खां ने किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी के प्रयासों की सराहना की। साथ ही पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर के आयोजन को बड़ा पूण्य ओर सामाजिक कार्य बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे शुभ अवसरों पर हम सभी को रक्तदान जैसा शुभ कार्य करना चाहिए ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सके। वहीं पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर ने सभी अतिथियों ओर हिमालयन अस्पताल से आई चिकित्सकों की टीम का आभार जताया और बताया कि यह रक्तदान शिविर जरूरतमंद लोगों को रक्त की कमी न हो, इस उद्देश्य से लगाया गया। अस्पतालों में अक्सर लोगों को खून की कमी से जूझता हुआ देखा जाता है, इसी कमी को महसूस करते हुए दूर करने के उद्देश्य से आज उनके द्वारा यह शिविर लगाया गया। इस दौरान सभी को मास्क व सेनिटाइजर तथा फ्रूटी का भी वितरण किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में रक्त की यूनिट एकत्र की गई। शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी, संजय अरोड़ा, जय भगवान सैनी, राव काले खां, बीएल अग्रवाल, सूर्यकांत सैनी, राजबाला सैनी, अम्बरीष कुमार, अश्वनी, सुरेश त्यागी, मास्टर कटार सिंह, डॉ. तेज सिंह, रोहित सैनी, बिजेंद्र, महावीर सिंह आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार