रुड़की। ( आयुुुष गुप्ता )
आगामी 19 सितंबर को हरिद्वार जिले में होने वाली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए ग्राम सुनहरा के पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस अनुसूचित जाति के पूर्व प्रदेश सचिव अरविंद प्रधान ने विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि 18 से 20 सितंबर तक हरिद्वार जिले में होने वाली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी नेता व अनुसूचित जाति पूर्व प्रदेश सचिव अरविंद प्रधान ने झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सफरपुर, सोहलपुर गाडा, सालियर, लाठरदेवा हुण, थितकी, खाताखेडी, नन्हेड़ा अन्ततपुर, जहाज़ गढ, साबतवाली, डेलना, नगला कुबडा, सितलपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क किया और अधिक से अधिक संख्या में परिवर्तन यात्रा की होने वाली सभा में पहुंचकर उसे सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2022 के होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकना हैं और कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने का काम हम सबको मिलकर करना है। इस दौरान उनके साथ जनसंपर्क अभियान में मनोज कश्यप, भूरा, मनोहर सिंह, मनवर हुसैन, बलवीर, राजेश कुमार, तनवीर, डाक्टर जोशी, शिव कान्त, भोपाल सिंह, मास्टर चन्द सिंह, अजय, दौलत राम, नथन सिंह, महिपाल, महेन्द्र सिंह, सत्येंद्र, सोमपाल, बृजलाल, राकिब, मुलशेर मोहसिन, ओम प्रकाश, आदिल, नदीम, शमशाद, शमीम आदि शामिल रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
खेल कूद
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार