रुड़की। (बबलू सैनी )
रुड़की के सिविल लाइन्स में आज याराना हाउस के नाम से एक कैफे सेंटर का उद्घाटन नगर विधायक प्रदीप बत्रा व मेयर गौरव गोयल ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस सेंटर को खास तौर पर युवाओं की सोच को मद्देनजर रखते हुए तैयार किया गया है।
ज्ञात रहे कि सिविल लाइन्स हरिद्वार रोड पर डोमिनोज पिज्जा के पास आज याराना हाउस कैफे सेंटर का शुभारम्भ नगर विधायक प्रदीप बत्रा व मेयर गौरव गोयल ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की शहर को शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता है। वही आईआईटी रुड़की भी विश्वविख्यात है। आज यहाँ युवाओं की सोच को ध्यान में रखते हुए इस सेंटर को खोला गया है जिसके लिए उन्होंने सेंटर संचालक अमित यादव व दीपिका को भी शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि आजकल के युवाओं के लिए यह एक अच्छी पहल है। इस कैफे का इंटीरियर लुक भी बहुत अच्छा है, जो युवाओं को बहुत पसंद आएगा। वहीं मेयर गौरव गोयल ने भी कैफे के ऑनर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजकल के युवा वर्ग की सोच अलग है और नई सोच के युवाओं के लिए यहाँ कुछ अलग ही माहौल मिलेगा। कैफे की ओनर दीपिका ने बताया कि इस तरह का याराना हाउस शहर में खोलना उनका सपना था जिसे पूरा करने में उनके दोस्तों का पूरा सहयोग रहा है। उनके दोस्तों की सोच और मेहनत से ही उनका सपना आज पूरा हो पाया है।