रुड़की। (मुकेश कुमार )
मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज के प्रांगण में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा वर्मा के नेतृत्व में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की मैनेजर जे. सिंह एवं प्राचार्य डॉ अमिता श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका डॉ. पायल अग्रवाल, डॉ. नीतू और मिसेस राधिका गोस्वामी ने निभाई। सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा स्वरचित कविता प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात आशु भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर छात्राओं ने हिंदी भाषा के महत्व को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। स्वरचित कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षि गौड, द्वितीय विदुषी त्यागी, तृतीय साक्षी जैन एवं सांत्वना पुरस्कार निकिता शिवा ने प्राप्त किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अक्षि गौड़, द्वितीय विदुषी त्यागी, तृतीय अंकिता शर्मा तथा सांत्वना पुरस्कार निकिता शिवा ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुबीना, साक्षी सैनी, द्वितीय स्थान प्रिया, आकांक्षा और मुस्कान बिष्ट तथा तृतीय स्थान सानिया बानो, काजल सैनी तथा सांत्वना पुरस्कार आशा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। प्राचार्य डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने हिंदी भाषा के महत्व से छात्राओं को परिचित कराया। तत्पश्चात डॉ. अनुपमा वर्मा ने हिंदी दिवस मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अमिता श्रीवास्तव द्वारा विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मिसेज नीरा पाहवा, डॉ. अक्षिता सैनी, डॉ. भावना गुप्ता, डॉक्टर विजय लक्ष्मी, मिसेस वंदना आदि शिक्षिकाओं ने भाग लिया।