रुड़की। लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की की ओर से मुआवजा प्रकरण को लेकर आज दोपहर शहीद चंद्रशेखर चौक रुड़की पर विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें सत्तारूढ़ दल को छोड़कर विभिन्न राजनीतिक दलों के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने भाग लिया।
लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के दो विधायकों मदन कौशिक व प्रदीप बत्रा द्वारा मृतक आश्रितों के लिए 4 वर्ष पूर्व की गई मुआवजे की झूठी घोषणा के विरोध प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक दलों के जिम्मेदार पदाधिकारियों का शामिल होना इस बात का सबूत है कि दोनों विधायकों ने झूठी घोषणा करके गरीब पीड़ितों का अपमान कर घोर पाप किया है जिसे आज आम जनता भी बर्दाश्त नहीं कर रही है। इसका बदला जनता सत्तारुढ़ दल के विधायकों से जरूर लेगी।
आर के यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन बोलते हुए पूर्व सांसद राजेंद्र बाडी, कांग्रेस नेता दिनेश कौशिक, कांग्रेसी नेता डॉ श्याम सिंह नागियान, कांग्रेस नेता हंसराज सचदेवा, कांग्रेस नेता चौधरी राजेंद्र सिंह, आप नेता नरेंद्र चौधरी, पार्षद रविंदर खन्ना, पार्षद शक्ति राणा, कांग्रेस नेता बिट्टू शर्मा, युवा नेता रविंद्र राणा,चौधरी सेठपाल परमार, कांग्रेस नेता आशीष सैनी, प्रोफेसर डी पी सैनी,आप नेता तनुज राठी, कांग्रेस नेता डॉ संजीव सैनी, कांग्रेस नेत्री रश्मि चौधरी, पूर्व सभासद किरण भाटिया, मोर्चा के उपाध्यक्ष नवऋषा सैनी, मास्टर रियाजुदीन, आदिल,अजय कुमार ने कहा कि भाजपा की सरकार झूठी घोषणाओं पर ही चल रही है।दोनो विधायकों को या तो घोषणा करनी नहीं चाहिए थी यदि की थी तो उसे पूरा करना चाहिए था। पीड़ितों को न्याय दिलाने को लेकर मोर्चा द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन की मुहिम में हम मोर्चा के साथ हैं। इस मौके पर संजय सैनी एडवोकेट, युवा नेता राहुल कश्यप,युवा नेता विशाल शर्मा, युवा नेता सूरज नेगी, कमला चौधरी,मंजु कश्यप, मीरा धीमान,सुशील कश्यप,युवा नेता निखिल सेठी, युवा नेता उज्जवल शर्मा, विशाल सोनकर , संजय अरोडा,कांग्रेस नेता आदेश सैनी, ठाकुर राजपाल सिंह,मैनपाल शर्मा,फूल कुमार, अनिल लखानी,सईद कादरी, अताउरहमान,प्रवीण माटा, सुभाष शर्मा, विनोद कुमार सहित काफी संख्या में जिम्मेदार लोगों ने भाग लिया।