कनखल।
बुधवार को श्रीमती मीनू कपूर पत्नी धर्मेश कपूर निवासी कृष्णानगर कालोनी थाना कनखल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति उसके घर कंगन साफ करने के बहाने आये और दो सोने के कंगन चोरी कर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में उक्त घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गयी थी। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व आस पास क्षेत्र के सी0सी0टी0वी0 फुटेज का गहनता से अवलोकन किये जाने के साथ-2 माल मुलजिम की सुरागरसी करते अभियुक्तगणों के हुलिये/घटना में प्रयुक्त मो0सा0
आदि के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा मुखबिर मामूर किये गये। बृहस्पतिवारआज को
प्रातः पुलिस टीम को सूचना मिली कि उक्त हुलिये से सम्बन्धित व्यक्ति मो0सा0 सहित बैरागी कैम्प कनखल में देखे गये हैं, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से सुरागसी करते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी किये गये कंगन बरामद हुए, जिनके द्वारा पूछताछ में वादिया के घर में सोने के आभूषण धुलवाने के बहाने घर में घुसने व वादिया के घर से सोने के कंगन चोरी करना स्वीकार किया गया है। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर मय माल के थाने पर दाखिल किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रोहित कुमार पुत्र अनिल शाह (19) निवासी घर समेली, थाना कुरुसेला,
जिला कठियार, बिहार, राजा कुमार पुत्र रामचन्द्र (22) शाह निवासी घर समेली, थाना कुरुसेला, जिला कठियार, बिहार बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से 02 अदद पीली धातु के कंगन (कीमत करीब 1.90 लाख) व घटना में प्रयुक्त एक मो0सा0 हीरो होण्डा न0 यूके-07-वाई 7538 बरामद की। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी, व0उ0नि0 विक्रम सिंह धामी, उ0नि0 देवेन्द्र चौहान, कां0 भरत नेगी, दीपक चौधरी, जयपाल सिंह, बलवन्त आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share