रुड़की।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को रुड़की में जुंआ खेलते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी बैंक कर्मियों के साथ सांठगांठ कर खातों की जानकारी लेते थे और जिन खातों में भारी धनराशि होती थी, उन पर ऑनलाइन जाली ब्लेंक चेक स्कैन कर बैंकों से पैसे ट्रांसफर कर लेते थे।
सिविल लाइन कोतवाली में ऑनलाइन ठगी की घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग शातिर किस्म के ठग है और बैंकिंग ऑनलाइन की ठगी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं। फिलहाल एक बाग में जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर उप निरीक्षक विनोद रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर दबिश दी, तो वहां से सचिन पुत्र रोशन लाल निवासी मोहल्ला अफगान सरसावा जिला सहारनपुर, धूम सिंह पुत्र धर्मपाल निवासी नगला खारी कुतुबशेर सहारनपुर, अजय कुमार पुत्र मांगेराम निवासी लक्सर जनपद हरिद्वार, मांगेराम पुत्र रामचरण निवासी तेलीपुरा थाना सरसावा जिला सहारनपुर एवं लोकेंद्र पुत्र पाला निवासी उनपुरानी बायपास झिंझाना जनपद शामली को एक गड्डी तास एवं 6,400 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह संगठित होकर बैंक कर्मियों से संपर्क करते हैं तथा सांठगांठ कर लोगों के बैंकों की जानकारी इकट्ठा करते हैं, जिनके खातों में भारी धनराशि होती है। उन पर ऑनलाइन जाली ब्लैंक चेक स्कैन कर बैंकों से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए पैसे ऐंठने का कार्य करते हैं। आरोपियों ने यह भी बताया कि उन्होंने बड़ी-बड़ी पार्टियों के बैंक खातों से चेक बने साधनों से पैसे ट्रांसफर किए हैं। बैंक खातों की जानकारी एवं अन्य डिटेल उन्हें रामस्वरूप कंडारा निवासी बिकानेर राजस्थान जो कि बैंक इंडिया का कर्मचारी है देता था। आरोपियों ने बताया कि गिरोह के सदस्य रजनीश द्वारा एक मीटिंग रुड़की में रखी गई थी और वह टाइम पास करने के लिए पैसों की बाजी लगाकर ताश खेल रहे थे। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक विनोद रावत, कॉन्स्टेबल विनोद चपराना, भीम दत्त, अनिल वर्मा आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share