रुड़की।
आज सूबे के काबिना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद गंगनहर पुल के समीप शहीद सिपाही सुमित सिंह नेगी की प्रतिमा के सामने स्थापित की गई हिन्दू सम्राट महाराज छत्रपति शिवाजी की मूर्ति का अनावरण करने के लिए पहुँचे थे। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि व नामित पार्षद सतीश शर्मा ने बताया कि यहां जो शिलापट्ट लगा था। उस पर मंत्री के साथ ही विधायक देशराज कर्णवाल का नाम मिरगान से खुदे हुये थे। महापौर गौरव गोयल द्वारा रात्रि के समय कूट रचना कर उस पर विधायक देशराज कर्णवाल के नाम के उपर अपना नाम लिखवा लिया। इसका पता जब उन्हें लगा, तो वह बेहद निराश दिखाई दिये और उन्होंने मंच पर ही महापौर को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही कहा कि विधायक का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। यही नहीं उन्होंने मौके पर मौजूद मीडिया के लोगों को भी महापौर द्वारा कराई गई कूटरचना को दिखाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह सम्मान के लिए जी रहे हैं। उन्हें किसी पद की लालसा भी नहीं हैं। लेकिन इस प्रकार की गलतियां महापौर पिछले दो वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं। अनेक लोगों के साथ उन्होंने दुर्व्यवहार किया। मौके पर मौजूद तमाम नेताओं व पुलिस कर्मियों ने किसी तरह मामला शांत कराया। एक नेता के आवास पर पहुँचे काबिना मंत्री ने भी इस घटना पर महापौर की गलती मानी। इससे पूर्व काबिना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने महाराज छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण किया तथा उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा बहादुरी के किस्से भी बतायें। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा, मयंक गुप्ता, जिला महामंत्री आदेश सैनी, सुशील त्यागी, शोभाराम प्रजापति, पवन तोमर, पार्षद विवेक चौधरी, मांगेराम चौधरी, रमेश जोशी, मनोज कुमार, हरीश कुमार, नीतू शर्मा, अनूप राणा, जितेन्द्र सैनी, सुबोध चौधरी, कुलदीप तोमर, आशीष शर्मा एड. आकाश गोयल समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share