रुड़की।
भारतीय हॉकी खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक हैट्रिक लगाने वाली हरिद्वार की बेटी वंदना कटारिया शुक्रवार को कोर इंस्टिट्यूशन ऑफ हायर एजुकेशन के प्रांगण में पहुचीं। वहां पहुंचने पर वंदना कटारिया का स्वागत कोर इंस्टिट्यूशन ऑफ हायर एजुकेशन के प्रो. चांसलर श्रेयांश जैन ने किया। टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही। भारतीय हॉकी टीम की फारवर्ड खिलाड़ी वंदना कटारिया के कोर इंस्टिट्यूशन ऑफ हायर एजुकेशन पहुँचने पर विद्यार्थियों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला। अपने वक्तव्य में वंदना कटारिया ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नही होता, हमेशा सपने बड़े देखने चाहिए। उससे बड़ी मेहनत उनको पूरा करने के लिए लगानी चाहिये। मुझे गर्व होता है कि जब सब लोग मुझे हरिद्वार की बेटी के नाम से जानतेहैं। देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है। टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाना मेरे जीवन के सबसे सुखद पलों में से एक था। कोर इंस्टिट्यूशन ऑफ हायर एजुकेशन का धन्यवाद करते हुए वंदना ने कहा कि इस ओलंपिक में देश के लिए पदक तो नहीं ला पाए, पर कॉलेज द्वारा मिला यह सम्मान किसी पदक से कम नहीं है और मैं आपसे वादा करती हूं कि अगले ओलंपिक में हम गोल्ड मेडल के साथ अपने देश लौटेंगे। वहीं कोर इंस्टिट्सयूशन ऑफ हायर एजुकेशन के चेयरमैन जे .सी. जैन ने वंदना के द्वारा पूरे हरिद्वार का नाम विश्वभर में ऊंचा करने के लिए उन्हें बधाई दी तथा वंदना को बेटियों के लिए प्रेरणा बताया और कहा कि आप इसी तरह अपने जीवन में आगे बढ़ते रहे और भारत की सभी बेटियों के लिए प्रेरणा देते रहे। कोर इंस्टिट्यूशन ऑफ हायर एजुकेशन के एमडी एवं यूईटीआर के प्रो. चांसलर श्रेयांश जैन ने कहा कि आज हम अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि एक चैंपियन खिलाड़ी, जिसने विश्व में हरिद्वार का नाम रोशन किया है, आज वह हमारे बीच में है। कोर इंस्टिट्यूशन ऑफ हायर एजुकेशन में अपना अमूल्य समय देने के लिए श्रेयांश जैन ने वंदना कटारिया का धन्यवाद दिया और कहा कोर इंस्टिट्यूशन ऑफ हायर एजुकेशन हमेशा आपके साथ हैं। कोर इंस्टिट्यूशन ऑफ हायर एजुकेशन की ई.डी चारु जैन ने वंदना के हॉकी में दिए योगदान को ऐतिहासिक बताया और कहा कि वंदना कटारिया का इतनी ऊंचाइयों पर पहुचने पर भी जमीन से जुड़ना उनकी सादगी को दर्शाता है। सम्मान समारोह में मंच संचालन डॉ. वीरा लक्ष्मी और मयंक देव ने किया। इस मौके पर प्रोफेसर एसपी गुप्ता वाइस चांसलर यूईटीआर, प्रोफेसर बृजमोहन सिंह डायरेक्टर कोर, डॉ. अमित भट्ट डायरेक्टर (प्रशासनिक) मैडिकल, डॉ. डीबी गुप्ता, डॉ. वीके सिंह, डॉ. पंकज चौधरी एवं समस्त कोर इंस्टिट्यूशन ऑफ हायर एजुकेशन के अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एक्सक्लूसिव
खेल कूद
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
धर्म
नैनीताल
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
सोशल
हरिद्वार