रुड़की।
एक ओर जहां राज्य सरकार विद्युत बिलों को जमा करने के लिए वसूली अभियान तेज कर रही हैं। वहीं विभाग में बैठे कुछ अधिकारी और कर्मी लापरवाही का प्रदर्शन कर उल्टे सरकार को ही चूना लगाने में लगे हुये हैं। इसी प्रकार का एक मामला मंगलवार को रुड़की में देखने को मिला। मच्छी मौहल्ला स्थित रिक्शा स्टैण्ड के निकट विद्युत बिल जमा करने के लिए विद्युत विभाग कार्यालय हैं। यहां कर्मचारी रोजाना बैठकर विद्युत बिलों को जमा करने का काम करते हैं। बताया गया है कि मंगलवार को यहां कार्यालय में मौजूद कर्मचारी ने लाईनों में खड़े उपभोक्ताओं को एक बजते ही बिल जमा करने से यह कहते हुए साफ मना कर दिया कि उसकी ड्यूटी का समय पूरा हो गया हैं और रसीद भी नहीं हैं। जबकि उसकी रसीद के कई पन्ने खाली थी। ऐसा लोगों ने देखा। कई घंटे से लाईनों में खड़े उपभोक्ताओं ने उक्त विद्युत कर्मी से गुजारिश की, कि वह उनका बिल जमा कर लें, लेकिन कर्मी टश से मश नहीं हुआ और उपभोक्ताओं को घर जाने की बात कही। इस बात का पता जब स्थानीय मीडिया के लोगों को लगा, तो वह मौके पर पहंुचे। लेकिन फिर भी कर्मी नहीं माना। इस सम्बन्ध में मीडिया कर्मियों ने जब रामनगर विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियंता सयैद शिराज उस्मान से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि बिलों को जमा करने का समय 2 बजे तक का हैं। अगर कर्मी द्वारा बिल जमा करने में लापरवाही बरती गई, तो वह उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। आश्वासन मिलने के बाद मीडिया कर्मी लौट गये। जबकि उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के खिलाफ गहरा रोष देखा गया और उन्होंने उच्च अधिकारियों से कर्मी की शिकायत करने और दोषी कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार