Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / भाजपा नहीं चाहती, सैनी समाज करे तरक्की: सुभाष सैनी

भाजपा नहीं चाहती, सैनी समाज करे तरक्की: सुभाष सैनी

रुड़की। लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि भाजपा यदि सैनी समाज का भला चाहती, तो चार वर्षों से घोषित कौशिक-बत्रा द्वारा ढाई-ढाई लाख व तीन लाख रुपये का घोषित मुआवजा पीड़ितों को कभी का मिल गया होता। मोर्चा संयोजक आज घाड़ क्षेत्र के गांव बनवाला में आयोजित सैनी समाज के जिम्मेदार लोगों की बैठक में बाले रहे थे। उन्होंने कहा कि सैनी समाज तो भाजपा के साथ ही हैं, लेकिन भाजपा सैनी समाज के साथ बिल्कुल नहीं। इसका सबसे बड़ा सबूत भाजपा सरकार में वर्ष 2017-18 में सैनी समाज के छः लोगों की निर्मम हत्या की तीन घटनाओं में तत्कालीन शासकीय प्रवक्ता व वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का बेरुखा रवैया। हत्या की इन घटनाओं की कडी मंे ग्राम लाव्वा का बालेश सैनी हत्याकांड भी जुड़ गया हैं। प्रधन/भाजपा कार्यकर्ता मांगेराम सैनी हत्याकांड, रुड़की शेरपुर के दो सैनी चौकीदारों के दोहरे हत्याकांड में भाजपा के दोनों विधायकों ने मुआवजे की झूठी घोषणा समाचार-पत्रों में छपवाकर वाहवाही लूट ली। जबकि मुआवजा चार वर्ष बाद भी नहीं दिया गया। लाव्वा के तीहरे हत्याकांड में यह भाजपा विधयक पीड़ितों तक पहंुचे ही नही। ऐसा करके दोनों विधायकों ने जहां मृतक आश्रितों/पीड़ितों के साथ धोखा किया हैं। वहीं दूसरी ओर सैनी समाज का भी अपमान किया। श्री सैनी ने आहवान किया कि सैनी समाज हर सीट पर वर्ष 2022 में भाजपा को हराकर इस अपमान का बदला अवश्य लें। लोजमो पीड़ितों को न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रखेगा। उन्होंने जिम्मेदार लोगों से 29 अगस्त को रुड़की में होने वाले मोर्चा के विरोध-प्रदर्शन में अवश्य भाग लेने का भी आहवान किया। मास्टर ओम प्रकाश सैनी की अध्यक्षता व पूर्व प्रधान संजय सैनी के सफल संचालन में आयोजित बैठक में प्रधान राज किशोर सैनी शहीद वाला ग्रंट, प्रधान मदन भूषण सैनी बुग्गावाला, चेयरमैन प्रमोद सैनी, युवा नेता शिवकुमार सैनी, मास्टर महावीर सिंह सैनी, सचिन सैनी आदि ने भी अपने विचारों में भाजपा को सबक सिखाने का संकल्प दोहराया। बैठक में गांव के अनेक गणमान्य लोगा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share