रुड़की।
रुड़की ग्राम सलेमपुर राजपूताना में दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में करीब 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जिनमें से कुछ लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलेमपुर राजपूतान में एक पक्ष द्वारा अपने घर के बाहर दीवार का निर्माण किया जा रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले दूसरे पक्ष के लोग दीवार खड़ी करे जाने का विरोध करने लगे। काफी बीच-बचाव के बाद भी दोनों पक्ष नही माने ओर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें करीब दोनों पक्षों के 10 लोगों घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रुड़की के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिनमें से कुछ लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से मामले की जानकारी ली और मौके पर झगड़े की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी का कहना है कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नही आई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सीडेंट
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार