Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / एडवोकेट राव बिलावर का युवा अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

एडवोकेट राव बिलावर का युवा अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

रुड़की।
कांग्रेस हाईकमान द्वारा एडवोकेट राव बिलावर बिलाल को युवा कांग्रेस पौड़ी गढ़वाल का प्रभारी बनाये जाने पर रुड़की कोर्ट परिसर में युवा अधिवक्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए एड. राव बिलावर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई हैं, उसका वह निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे और 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करें, इसके लिए कड़ी मेहनत करेंगे। सम्मान से नवाजे जाने पर उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राहुल कुमार, पुरूषोत्तम नौटियाल, सुशील सैनी, शाहनवाज अली, मुदस्सिर आलम, फईम बेग, शहबान, तालिब अली आदि युवा अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share