कलियर।
मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से क्षेत्र के भारापुर भोरी में महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत 15 बेटियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई। इस मौके पर भाजपा नेता देशपाल रोड़ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेटियों और महिलाओं के उत्थान के लिए तरह -तरह की योजनाएं चला रहे हैं। जिसका लाभ महिलाओं को भी मिल रहा हैं। बेटियां आगे बढ़ रहीं हैं और देश का नाम रोशन कर रहीं हैं। प्रधानमंत्री की सोच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाली है। उत्तराखण्ड सरकार भी इसी तरह का लगातार प्रयास कर रही है। उत्तराखंड में बाल विकास विभाग की महालक्ष्मी योजना चलाने के लिए वह कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बेहद आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में बेटियों के लिए लाभकारी योजनाएं चलाईं। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि बाल विकास विभाग की महालक्ष्मी योजना का महिलाओं को काफी लाभ मिल रहा है। प्रथम समय में दो बेटियां होने पर विभाग की ओर से एक किट दी जा रही है, जिसमें स्वच्छता से जुड़ा सामान भी मौजूद है। इस मौके पर निसार अहमद जिला पंचायत सदस्य, भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष सुरेश त्यागी, सुपरवाइजर सुषमा देवी, आंगनबाडी हदीशा, अफसाना, रीना सैनी, जोनी सैनी, नफीसा, मन्जू, ममता, साईस्ता आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मनोरंजन
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार