कलियर।
पिरान कलियर आम आदमी पार्टी की एक बैठक ग्राम दरियापुर दयालपुर में सेक्टर प्रभारी राशिद की बैठक पर हुई, जिसमें ग्राम दरियापुर दयालपुर से नदीम अहमद एवं मुर्तजा अली के साथ कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य प्रदेश कार्यसमिति उत्तराखंड एडवोकेट महक सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस झूठे वादे करके लोगों को धोखा देकर सत्ता कब्जाने का काम करती है, जिसके कारण किसान के गन्ने का भुगतान समय पर नहीं होता। सरकारों की मिलीभगत के कारण मिल किसानों का उत्पीड़न कर रही है तथा किसानों की फसलों को एमएसपी रेट पर भी व्यापारी खरीदने को तैयार नहीं है। एमएसपी से कम दामों पर व्यापारी किसानों की फसलों को खरीद रहा है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। एक तरफ केंद्र की भाजपा सरकार एवं उत्तराखंड की भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा कर रहे हैं और एक तरफ किसान की आमदनी दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है। आम आदमी पार्टी ने किसानों को फ्री बिजली देने का वादा किया है और उत्तराखंड के प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री देने का भी वादा किया है। साथ ही बिजली के बकाया बिलों को माफ करने की घोषणा मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में की है। साथ ही 24 घंटे बिजली उत्तराखंड वासियों को देने का वादा किया गया है। जनता आम आदमी पार्टी एवं अरविंद केजरीवाल की घोषणा पर यकीन कर रही है जबकि भाजपा एवं कांग्रेस द्वारा की जा रही घोषणाओं पर लोगों को यकीन नहीं रहा। आगामी विधानसभा चुनाव में लोग आम आदमी पार्टी को जिताना चाहते हैं और आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनाने के इच्छुक हैं।
सेक्टर प्रभारी राशिद एवं मंडल अध्यक्ष इसरार अहमद ने कहा कि ग्राम दरियापुर दयालपुर के शमशान वाली सड़क को बनाने का वादा किया गया था, परंतु भाजपा-कांग्रेस का वह वादा भी झूठा निकला। दरियापुर दयालपुर से रांघडवाला गांव को मिलाने वाले रास्ते की हालत बदतर है। ग्राम दरियापुर दयालपुर से रांघड़गढ़ वाले रास्ते पर नदी पार करने में लोगों को जान का खतरा है और किसी भी समय कोई गंभीर घटना घटित हो सकती है। परंतु स्थानीय विधायक या भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लोग ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हाल ही में नदी में नया ट्रैक्टर दलदल में समा गया था, परंतु इसके बावजूद भी ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई जनप्रतिनिधि सामने नहीं आया है और ना ही किसी अधिकारी ने आकर समस्या के समाधान हेतु कोई तत्परता दिखाइ है। बैठक में संगठन मंत्री एवं प्रभारी विधानसभा कलियर ब्रहम सिंह धीमान ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर सभी लोगों का आभार जताया और सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सभी वादे पूरे होंगे और क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराया जाएगा। बैठक में सज्जाद इकबाल मंडल अध्यक्ष, यूनुस वरिष्ठ नेता, मोहतासिम, मुर्तजा, साकिब, नदीम, समीर, तनवीर, अब्दुल इकबाल आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share