Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / कोरोना काल में शिक्षकों ने किया प्रशंसनीय कार्य: डॉ. आनन्द भारद्वाज

कोरोना काल में शिक्षकों ने किया प्रशंसनीय कार्य: डॉ. आनन्द भारद्वाज

रुड़की।
बी0एस0एम0 इण्टर कॉलेज रुड़की में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारियों, उप शिक्षा अधिकारियों, सी0आर0सी और बी0आर0सी0 को सम्बोधित करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज ने कोरोना काल में शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव की कोरोना नियंत्रण टीम रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और जिले के सभी 16 बॉर्डर पर शिक्षक- शिक्षिकाओं ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि मेरा घर- मेरा स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को घर-घर जाकर पढ़ाया गया। ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से भी विपरीत परिस्थितियों में बच्चों की पढ़ाई की गई। डॉ0 भारद्वाज ने कहा कि शिक्षक भूकम्प, बाढ़ जैसी किसी भी आपदा में सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड, बाल गणना के साथ साथ ड्राप आउट बच्चों को फिर से स्कूल से जोड़ने का भी आह्वान किया। डॉ0 भारद्वाज ने बैठक की सुंदर व्यवस्थाओं के लिए बी0एस0एम0 इण्टर कॉलेज की प्रबन्ध समिति और प्रधानाचार्य की सराहना की। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा डॉ० विद्या शंकर चतुर्वेदी ने सी0आर0सी0 और बी0आर0सी0 का आह्वान किया कि वे छात्रों की वेशभूषा और पुस्तकों की तुरन्त व्यवस्था कराएँ। उन्होंने कहा कि अपने किसी भी कार्य को कल पर मत छोड़ें। उन्होंने कहा कि शासन की तमाम योजनाएं बी0आर0सी0 और सी0आर0सी0 के माध्यम से ही विद्यालयों तक पहुंचती है, इसलिए आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह में एक बार बी0आर0सी0 केंद्र पर प्रधानाध्यापकों की बैठक अवश्य बुलाई जाये। डॉ0 चतुर्वेदी ने कहा कि कम्प्यूटर और फर्नीचर का सही ढंग से रख-रखाव किया जाए। कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों एवं बैठक के प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की बैठकों और अन्य शैक्षिक गतिविधियों के लिए बी0एस0एम0 इण्टर कॉलेज सदैव तत्पर है। बैठक में उपरोक्त के अलावा खण्ड शिक्षा अधिकारियों में रुड़की से श्रीकांत पुरोहित, भगवानपुर से कुंदन सिंह, लक्सर/खानपुर से अमित कोठियाल, उप शिक्षा अधिकारियों में नारसन से बृजपाल सिंह राठौर, बहादराबाद से सुमन अग्रवाल, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान डी0एस0 भण्डारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share