रुड़की। आज भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की धर्मपत्नि वैजयंती माला कर्णवाल ने ग्राम सुसाड़ा में मुख्य सड़क मार्ग से गांव तक की सड़क का फीता काटकर शिलान्यास किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि यह सड़क 18 लाख रुपये की लागत से बनाई जायेगी। इसके अलावा उन्होंने दो अन्य सड़कों का उद्घाटन किया। साथ ही बताया कि यहां यह तीन सड़कें दो करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही हैं। ताकि इस क्षेत्र का चहंुमुखी विकास हो सके। वैजयंती माला ने कहा कि जितने काम विधायक देशराज कर्णवाल करा रहे हैं, आजादी के बाद आज तक नहीं हो पाये। यहां झबरेड़ा विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा हैं। 1995 में जब वह जिला पंचायत का चुनाव लड़ी थी, तो यहां के लोगों ने उन्हें एक तरफा जीत दिलाई थी। वह यहां की बेटी भी हैं। इसलिए हमेशा हमें आशीर्वाद भी अधिक ही मिलता हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी भी झबरेड़ा विधानसभा में 100 से भी अधिक सड़कें बनाई जायेंगी। इसके अलावा मंगलौर से झबरेड़ा तक सड़क का चौड़ीकरण कर उसे बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि विधायक अभी बीमार हैं और इसके बावजूद भी उन्हें हर समय विधानसभा क्षेत्र के विकास की चिंता रहती हैं। वह जल्द ही स्वस्थ होकर आप लोगों के बीच में आयेंगे। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान लोगों ने भाजपा जिंदाबाद, विधायक देशराज कर्णवाल जिंदाबाद, वैजयंती माला जिंदाबाद के नारे लगाये और आश्वासन दिया कि ओर भी अधिक वोटों से जिताकर विधायक देशराज कर्णवाल को देहरादून की पंचायत में भेजा जायेगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौ. रामेन्द्र सिंह, चौ. विश्वास, डॉ. सुरेश चौधरी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।